पर्यटक स्थल मसूरी में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक दरोगा को पेट में गोली लग गई। मामला रायपुर-थानों मार्ग स्थित बड़ासी पुल के नीचे बेहोश मिली महिला से जुड़ा है। दरअसल कुछ दिनों पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर पुल से नीचे फेंक दिया था। पुलिस को तफ्तीश के दौरान ज्ञात हुआ, कि आरोपी मसूरी के एक होटल में छुपा हुआ है। इस बीच उसे पकड़ने के दौरान आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि 13 जनवरी को रायपुर-थानों रोड स्थित बड़ासी पुल के नीचे एक महिला बेहोशी की अवस्था में मिली थी। दून अस्पताल में जब महिला के सिर का ऑपरेशन किया गया, तो उसके सिर से डॉक्टरों ने एक गोली निकाली। पुलिस तब से महिला के पति को ट्रैक कर रही थी। बीते शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली, कि महिला का पति मसूरी किसी होटल में छिपकर रह रहा है।
Uttarakhand | When Dehradun Police was checking hotels in Mussoorie last night in search of the person who shot the woman while tracking her husband, the accused attacked the police party, in which Dehradun Sub Inspector Mithun of Raipur police station was seriously injured after…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2024
सूचना पर पुलिस ने होटल की चेकिंग करनी शुरू की, तो होटल में ठहरे बदमाश ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस जानलेवा हमले में चौकी इंचार्ज मिथुन के पेट मे गोली लग गई। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में भी गोली लग गई। दरोगा मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से दो पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई है।
मुठभेड़ में घायल बदमाश को भी मैक्स अस्पताल के भर्ती करवाया गया है। आरोपी पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। परिवार में प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। सितंबर से गायब चल रहे उसके पिता के बारे में भी पता चला है, कि उसने अपने पिता की भी हत्या कर दी थी। फिलहाल, पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर शुभम ने तान्या को गोली क्यों मारी। वहीं, घायल महिला की हालत ठीक होते ही उसके भी बयान दर्ज किये जाएंगे।