उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार (5 सितंबर 2023) से शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है, जो 8 सितंबर तक लागू रहेगा। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, शहर के पांच स्थानों पर बैरियर प्वाइंट बनाया गया है। जिनमें प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी और विधानसभा तिराहा जैसे इलाके शामिल है।
देहरादून पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर ट्रैफिक प्लान की जानकारी देते हुए लिखा, “दिनांक 05 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2023 तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर हेतु यातायात प्लान सभी वाहन चालकों से अनुरोध कि अधिक से अधिक दुपिया वाहनों का प्रयोग करें एवम संपूर्ण डाइवर्जन प्लान मे यातायात पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।”
#Awareness #rootdiversion
दिनांक 05 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2023 तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर हेतु यातायात प्लान सभी वाहन चालकों से अनुरोध कि अधिक से अधिक दुपिया वाहनों का प्रयोग करें एवम संपूर्ण डाइवर्जन प्लान मे यातायात पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें। pic.twitter.com/26tMpnZAPK— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 4, 2023
वहीं देहरादून पुलिस के एक अन्य ट्वीट के अनुसार, “दिनांक 05/09/23 से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल की आज दिनांक 04/09/23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री दलीप सिंह कुँवर, महोदय द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी।”
#ब्रीफिंग#विधानसभा
दिनांक 05/09/23 से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज दिनांक 04/09/23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री दलीप सिंह कुँवर, महोदय द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। pic.twitter.com/AopwjAjHql— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 4, 2023
ट्रैफिक प्लान के अनुसार, सभी भारी वाहन कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की ओर भेजे जाएंगे। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। रिस्पना क्षेत्र में ज्यादा दबाव होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़, हर्रावाला और नयागांव पर रोका जाएगा।
वहीं मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहनों को जोगीवाला से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए आईटी पार्क से मसूरी भेजा जाएगा। धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला ट्रैफिक माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा। जबकि मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी चौकी होते हुए धर्मपुर, ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा।
इसके साथ ही अनुमति प्राप्त जुलूस-प्रदर्शन केवल बन्नू स्कूल से ही प्रस्थान कर सकेंगे। इनके वाहन यहीं पार्क किए जाएंगे। ट्रैफिक का दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जाएगा।
वहीं उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को विधानमंडल भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय किया गया। उन्होंने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग के लिए अपील की है। एजेंडे के अनुसार, बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन के पटल पर अनुपूरक बजट पेश करेंगे।