उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती घोटाले में हो रही जमकर किरकिरी के बाद धामी सरकार समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती का दायित्व लोक सेवा आयोग को सौंपने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आगामी 9 सितंबर को होने वाली कैबिनेेट बैठक में इस निर्णय पर मुहर लग सकती है। बता दें, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में धांधली के बाद धामी सरकार यह कदम उठाने जा रही है।
UKSSSC case is under investigation and the High-Level Committee is probing the appointments made in the Vidhan Sabha. Strict action is being taken against those who are guilty. A campaign will be launched to fill the vacant posts soon: Uttarakhand CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 9 सितंबर को कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें विस्तृत चर्चा के बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवा नियमावली, नीतियों में संशोधन से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “राज्य में परीक्षार्थियों के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील है। इसी के दृष्टिगत UKSSSC की लंबित परीक्षाओं का आयोजन व भर्ती प्रक्रिया अर्हताओं के आधार पर UKPSC अथवा अन्य संस्थाओं से सुनिश्चित किए जाने से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष शीघ्र रखा जाएगा।”
राज्य में परीक्षार्थियों के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील है। इसी के दृष्टिगत UKSSSC की लंबित परीक्षाओं का आयोजन व भर्ती प्रक्रिया अर्हताओं के आधार पर UKPSC अथवा अन्य संस्थाओं से सुनिश्चित किए जाने से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष शीघ्र रखा जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 7, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम पुष्कर धामी यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षाओं के घपले की जांच पूरा होने का इंतजार किए बिना बेरोजगारों के हित में यह महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है। ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लंबित भर्तियां प्रभावित ना हो, इस संबंध में धामी सरकार लोक सेवा आयोग को समूह ग की भर्ती की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है।
उल्लेखनीय है, कि लोक सेवा आयोग वर्तमान में समूह ‘क’ और ‘ख’ से सम्बंधित पदों पर भर्ती करता है। बताया जा रहा है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक विभाग को यह प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्मिक विभाग ने कानूनी राय लेने के बाद संबंधित प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। बता दें, बेरोजगारों के समक्ष फिलहाल रोजगार का कोई संकट ना खड़ा हो, इसके लिए धामी सरकार यह अहम कदम उठाने जा रही है।