गुरुवार (25 मई 2023) को देहरादून से दिल्ली तक संचालित होने वाली उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को देहरादून के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, वंदे भारत देश के सामान्य परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बधाई देते हुए कहा, कि पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने जा रही है। ट्रेन शुरू होने से प्रदेश में आने वाले यात्रियों को फायदा होगा। वंदे भारत देश के सामान्य परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है। उन्होंने कहा, कि अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूँ। आज सम्पूर्ण विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है।
उत्तराखंड के सभी लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/WlCnbFasyV
— PMO India (@PMOIndia) May 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में पिछले 9 सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा, कि भाजपा सरकार का पूरा ज़ोर देवभूमि उत्तराखंड में विकास के “नव रत्न” पर है। पीएम मोदी ने कहा, “उत्तराखंड देवभूमि है, मुझे याद है…जब मैं बाबा केदारनाथ का दर्शन करने गया था तो दर्शन के बाद अनायास ही मेरे मुख से कुछ पंक्तियां निकली थीं। ये पंक्तियां थीं- ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए, विकास को आगे बढ़ा रहा है…वो बहुत सराहनीय है।
उत्तराखंड देवभूमि है, मुझे याद है…जब मैं बाबा केदारनाथ का दर्शन करने गया था तो दर्शन के बाद अनायास ही मेरे मुख से कुछ पंक्तियां निकली थीं।
ये पंक्तियां थीं- ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए, विकास को आगे बढ़ा रहा… pic.twitter.com/3nYXav2K1R
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 25, 2023
पीएम मोदी ने कहा, कि हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। उन्होंने कहा, मेरा विश्वास है, कि ये देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी। हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखंड का विकास करना होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “यह रेलवे का स्वर्णिम युग है। स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन यहां से चलने जा रही है। सीएम धामी ने कहा,”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव का ही प्रतिफल है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून से देश की राजधानी का सफर कुछ ही घंटों में तय किया जा सकेगा।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव का ही प्रतिफल है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून से देश की राजधानी का सफर कुछ ही घंटों में तय किया जा सकेगा।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/YpPytGXVt2
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 25, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर कहा, कि वंदे भारत के साथ, देवभूमि में विकास के नए युग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा, कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है। आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तत्काल उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था करते हुए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।
उल्लेखनीय है, कि इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल यात्रा में काफी कम वक्त लगेगा। स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंददायक बनाने वाली है। यह आधुनिक ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन सुबह सात बजे चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रूपये जबकि एग्जिक्यूटिव चेयर का किराया 1695 रुपये तय किया गया है। देहरादून रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्धघाटन के लिए फूलों से सजाया गया। सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस बल एवं जीआरपी को तैनाती की गई है। कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वालो व्यक्तियों पर सुरक्षा एजेंसिया कड़ी नजर रख रही थी। कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई थी।
देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे, जो क्रमश हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ है। आठ कोच वाली इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जबकि औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। वंदे भारत देहरादून से चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी। हालांकि, शताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाया जाता है, जबकि, यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी।