उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के मूल निवासी पीयूष पुरोहित को नैनो क्रियेटर अवार्ड दिया गया है। बीते शुक्रवार 8 मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीयूष को सम्मानित किया। पीयूष की सफलता पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। पीयूष सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति से संबंधित वीडियो बनाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीयूष देहरादून में डीएवी पीजी काॅलेज में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र है और चमोली जिले के बमौथ गांव के निवासी है। पीयूष के पिता नागेंद्र प्रसाद पुरोहित ने मीडिया को बताया, कि वह अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ देहरादून के तुनुवाला में रहते हैं। उन्होंने बताया, पीयूष पिछले एक वर्ष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति की वीडियो बना रहा है।
Prime Minister presented the 'Best Nano Creator' award to Piyush Purohit of Chamoli district of Uttarakhand
#NationalCreatorsAward pic.twitter.com/TqQvG1jgtH
— DRM CKP (@CkpDrm) March 8, 2024
इंस्टाग्राम पर पीयूष पुरोहित के कई वीडियो को छह लाख तक व्यूज मिले हैं। पीयूष को सम्मान मिलने पर उनके बमौथ गांव में भी खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है, कि कि पीयूष ने प्रदेश के साथ ही गांव और देवभूमि का मान बढ़ाया है।