प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (22 सितम्बर 2022) को वर्चुअल माध्यम से श्री केदारपुरी और श्री बद्रीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की सम्पूर्ण जानकारी ली। पीएम मोदी ने कहा, कि आने वाले समय में श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी। श्री केदारनाथ निकटवर्ती स्थानों को भी आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने होंगे। उन्होंने कहा, कि इसके लिए आस-पास के क्षेत्रों को रूरल पर्यटन के तहत विकसित करने की दिशा में प्रयास करने होंगे।
This year, 10 times more work done in Kedarnath as compared to last year. Work is being done on Badrinath's master plan. PM's review meeting happens every 2-3 months: Uttarakhand CM, after holding virtual review meeting of the ongoing reconstruction works in Kedarnath & Badrinath pic.twitter.com/lyN9chPtqY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से कहा, कि श्री बद्रीनाथ के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए भी योजना बनाई जाए। पीएम मोदी ने कहा, कि वासुकीताल, गरुड़ चट्टी, लिंचोली और उनके आस-पास श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक दृष्टि से क्या किया जा सकता है, इसका पूरा एक्शन प्लान तैयार किया जाए। इनमें स्थानीय संस्कृति एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था का आदर्श मॉडल बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से इस अहम बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने मीडिया को जानकारी दी, कि श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य दिन-रात हो रहे है। दिसंबर 2023 तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम धामी ने बताया, कि इस वर्ष अभी तक 35 लाख से अधिक पंजीकृत श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आ चुके है।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वर्चुअल माध्यम से श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से गतिमान हैं जिन्हें दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। pic.twitter.com/b1aKOal3aR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 22, 2022
वर्चुअल समीक्षा के दौरान राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएससंधु ने श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा, कि श्री केदारनाथ में प्रथम चरण के पुननिर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है। द्वितीय चरण में 188 करोड़ रूपये के 21 कार्य किये जा रहे है। जिनमें से तीन कार्य पूर्ण किये जा चुके है, जबकि शेष कार्य 6 दिसम्बर 2022 तक पूर्ण हो जायेंगे। जबकि अन्य 12 पुनर्निर्माण कार्यों को जुलाई 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गौरीकुण्ड में गेट का निर्माण किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है, कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण और बद्रीनाथ धाम को संवारने की महायोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुरूप केदारपुरी में तीन चरणों में पुनर्निर्माण कार्य होने है। बता दें, श्री केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर निरीक्षण करते रहते है। पीएम मोदी पांच बार केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर चुके है, जबकि चार बार ड्रोन कैमरे के जरिये पीएमओ कार्यालय से ही कार्यो का निरीक्षण कर चुके है।