प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 सितंबर 2023) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड में नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र करते संस्था के प्रयास को सराहा। उल्लेखनीय है, जनपद में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती कोटाबाग विकासखंड के गांवों में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट ने गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चों तक बाल साहित्यिक पुस्तकें पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। हिमोत्थान का कहना है, बेशक गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे विद्यालयों से दूर रहे, लेकिन पुस्तकें बच्चों से दूर नहीं रही।
A unique Ghoda Library in Uttarakhand and the efforts of young Akarshana signify the importance we accord to sharing the joys of learning. #MannKiBaat pic.twitter.com/LwVsaefjdc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2023
हिमोत्थान संस्था के सदस्य शुभम बधानी ने मीडिया को जानकारी दी है, कि दूरस्थ पर्वतीय गांवों (तल्ला जलना, मल्ला जलना, मल्ला बाघनी, सल्वा एवं बदनधुरा) में जहां ना सड़क हैं, ना जाने की अन्य कोई सुविधाएं, कुछ पगडंडी वाले मार्ग हैं, साथ ही वे भूस्खलन की मार से भी पीड़ित है। ऐसे में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा पर्वतीय गांव बाघनी, छड़ा, सल्वा, जलना के युवाओं एवं स्थानीय शिक्षा प्रेरकों की सहायता से घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की गई।
प्रत्येक चार-पांच दिन के अंतराल में दुर्गम पर्वतीय ग्राम तोकों में घोड़ा लाइब्रेरी के माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। इस अभिनव पहल में शिक्षा प्रेरक सुभाष बधानी, स्थानीय लोग हरीश बधानी, मनोज बधानी, रवि रावत, शरद बधानी, कौशल कुमार आदि का विशेष योगदान रहा है।