उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, 23 जनवरी को सभी नगर निकायों में मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। देर रात तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद सोमवार 23 दिसंबर 2024 को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की फाइनल सूची जारी कर दी है। साथ ही चुनाव की तिथि का ऐलान भी कर दिया गया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे। जबकि 25 को मतगणना होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए सोमवार को बताया, कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर तय की गई है। इसके बाद नामांकन पत्रों की 31 दिसंबर और एक जनवरी को जांच की जाएगी।
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, 23 जनवरी को सभी नगर निकायों में मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। pic.twitter.com/P9rPc6oMGP
— Akashvani News Uttarakhand 🇮🇳 (@airnews_ddn) December 23, 2024
वहीं नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को तीन जनवरी 2025 को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेगे। इसके बाद 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे और फिर 25 जनवरी को वोटों की गिनती के बाद नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें, कि 14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय द्वारा आरक्षण की सूची जारी की गई थी। इसके साथ ही सूची में आपत्तियां दर्ज करने का वक्त भी दिया गया था। आपत्तियों को परखने के बाद सरकार ने नगर निगम में मेयर की तीन सीटों पर बदलाव करते हुए फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। अंतिम सूची में श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है।
हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है। दरअसल, अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट पहले महिला के लिए आरक्षित थी, जिसे अब ओबीसी किया गया है। वहीं हल्द्वानी नगर में मेयर की सीट पहले ओबीसी थी, जिसे अब सामान्य किया गया है।
बता दें, कि उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय है। वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है। उत्तराखंड में 13 जिले है, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधमसिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में 19 निकाय है। वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं। बागेश्वर जिले में मात्र तीन निकाय है।