कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई बागेश्वर (सुरक्षित) सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार (8 अगस्त 2023) को उत्तराखंड में बागेश्वर सहित अन्य राज्यों में कुल 7 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पांच सितंबर को मतदान होगा। उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया को बताया, कि उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बागेश्वर की चुनाव मिशनरी को भी हर तरह से सतर्क कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से आचार संहिता भी लागू हो गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार, 10 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त तय की गई है।
उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव आचार सहिंता लागू.
भारत निर्वाचन आयोग ने कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास के निधन से रिक्त हुई बागेश्वर विधानसभा सीट सहित 6 राज्यों की कुल 7 सीटों पर विभिन्न राज्यों में उपचुनाव हेतु 5 सितम्बर की तिथि घोषित की। pic.twitter.com/yArQgIobW0— Kuldeep Singh Rana (@KuldeepSRana7) August 8, 2023
इसके अगले दिवस पर नामांकन पत्रों का परिक्षण किया जायेगा। जबकि नाम वापसी की प्रक्रिया 31 अगस्त तक रहेगी। इसके बाद मंगलवार 5 सितंबर को वोटिंग और शुक्रवार 8 सितंबर को चुनाव के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है, कि बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा दिवंगत चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी बना सकती है।
हालाँकि बहुत कुछ पार्वती दास के चुनाव लड़ने की इच्छा पर निर्भर करेगा। संभावना जताई जा रही है, कि दिवंगत चंदनराम दास का उत्तराधिकारी उनके ही परिवार से चुना जायेगा। विरासत की बात बहुत हद तक भाजपा संगठन के रुख पर भी निर्भर करेगा।