
औली में 16 से 19 मार्च तक प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है, नंदा देवी इंटरनेशनल FIS स्कीइंग स्लोप में पर्याप्त बर्फ उपलब्ध नहीं होने के चलते बर्फानी खेलों का आयोजन खटाई में पड़ गया है। विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने चैंपियनशिप स्थगित होने की सूचना सभी राज्यों को दे दी है।
अब नई तारीखों के ऐलान का दारोमदार बर्फ पर टिका हुआ है। बता दें, पिछले साल के दिसंबर और जनवरी 2025 में बर्फबारी नहीं होने के कारण हिमक्रीड़ा स्थली औली वीरान पड़ी रही, लेकिन फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी होने से औली में अधिक बर्फ जम गई थी। इस कारण विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने औली में 16 से 19 मार्च को नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन की योजना बनाई।
हालांकि, कम बर्फबारी की वजह से इन राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों को फिलहाल टाल दिया गया है। बीते शनिवार को हुई बर्फ़बारी से आयोजकों के चेहरे खिल गए थे, लेकिन बारिश होने के कारण ढलानों में बर्फ टिक नहीं पाई। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन के लिए डेढ़ फिट की बर्फ की जरुरत होती है।
एसोसिएशन के सचिव राकेश रंजन भिलंवाल ने बताया, कि फिलहाल खेलों का आयोजन संभव नहीं है। यदि अच्छी बर्फ पड़ती है, तो अगली तिथि पर विचार किया जा सकता है। हालांकि औली में स्की माउंटनियरिंग खेलों के लिए पर्याप्त बर्फ है। इसके लिए शासन को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जायेगा। बता दें, कि औली में बर्फबारी न होने से वर्ष 2012, 2013, 2015, 2016, 2021 व 2023 में स्कीइंग खेलों को रद्द करना पड़ा था।