जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग स्थित एक घर में अवैध रूप से संचालित मस्जिद को हटाने को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ ने बीते शनिवार को गणेश चौक पर धरना दिया। इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ के अध्यक्ष हिमांशु जोशी के आह्वान पर क्षेत्र में विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर में गणेश चौक से जीआईसी मैदान तक विशाल रैली निकाली गई। रैली में बेरीनाग के आसपास के गाँवो के लोग भी भारी संख्या में शामिल हुए।
राष्ट्रीय सेवा संघ के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गणेश चौक पर विशाल रैली निकाली और प्रदर्शन किया, जिसके कारण पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। एसडीएम और पुलिस ने मौके पर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया और जल्दबाजी में कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई। साथ ही प्रशासन ने इस भूमि की कार्रवाई कोर्ट में होने और न्यायालय के आदेशों के तहत कार्रवाई करने की बात कही।
हालांकि प्रदर्शनकारियों ने अवैध मस्जिद को हटाए जाने तक प्रशासन से ताला लगाकर उस जगह को सीज करने की मांग की। वहीं एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शनकारियों और राष्ट्रीय सेवा संघ के पदाधिकारी की पुलिस और प्रशासन से लगभग एक घंटे तक चली वार्ता के बाद जिस भवन में अवैध मस्जिद चल रही है, उसके भवन स्वामी को मस्जिद को लेकर नोटिस देने और उसके बाद अग्रिम कारवाई की बात पर सहमति बनी।
बैठक के बाद एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया, कि जिस भवन में कथित मस्जिद है उसके भवन स्वामी को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जबाब मांगा जाएगा और मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है, कि बेरीनाग में राष्ट्रीय सेवा संघ द्वारा एक अवैध मस्जिद को लेकर बीते अगस्त माह में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था।
उसके बाद बीते अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय सेवा संघ के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर 15 दिन के भीतर मस्जिद नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। उल्लेखनीय है, कि बेरीनाग, उत्तरकाशी, धारचूला आदि क्षेत्रों में अवैध मस्जिदों के विरोध में हिंदू संगठन सड़को पर आंदोलन कर रहे है। इसी क्रम में एक दिसंबर को उत्तरकाशी में महापंचायत बुलाई गई है।