
सांसद नरेश बंसल ने सदन में उठाया घुसपैठियों का मुद्दा, (फोटो साभार: संसद टीवी)
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने राज्यसभा में अवैध घुसपैठियों मुद्दा उठाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। शून्यकाल के दौरान राज्यसभा सांसद ने सरकार से मांग की, कि घुसपैठियों को भारत लाने वालों और उन्हें फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले गिरोहों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
भाजपा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सदन में कहा, “अवैध घुसपैठियों को चिह्नित कर उन्हें वापस उनके मुल्क भेजा जाए और उनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाए। उन्होंने कहा, कि भारत की सीमाओं से सटे विभिन्न देशों से रोहिंग्या मुसलमान और अन्य घुसपैठिए खुफिया रास्तों से देश में प्रवेश कर रहे हैं।”
राज्यसभा सांसद ने सदन को बताया, कि अवैध घुसपैठिए उत्तर-पूर्व, बंगाल, असम, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल सीमा तक पहुंच रहे है। इसके अलावा बंगाल से ट्रेन के जरिये दिल्ली और फिर जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी ये लोग अपना डेरा जमा चुके हैं।
उन्होंने बताया, कि नेपाल सीमा पर बसे रोहिंग्या इस्लामिक संघ नेपाल जैसे संगठनों से फंडिंग प्राप्त कर रहे हैं, जबकि भारत में पीएफआई जैसे संगठन उनकी सहायता कर रहे हैं। सांसद ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली-सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा।
राज्यसभा में अवैध घुसपैठियों का मुद्दा उठाया।
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं नरेश बंसल।
"इनके कागजात बनवाने वालों पर कार्रवाई हो" – बंसल।#Delhi #NareshBansal #RajyaSabha #IllegalImmigrants… pic.twitter.com/ugfa7luge1
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 19, 2025
राज्यसभा सांसद ने सदन में खुलासा किया, कि अवैध घुसपैठिए फर्जी दस्तावेज हासिल कर देश में अपनी गहरी जड़े जमा रहे हैं। दलालों के जरिये ये घुसपैठिये तीन चार हजार रुपये में निर्वाचन कार्ड, 10 हजार रुपये में राशन कार्ड, 25 हजार रुपये में आधार कार्ड और एक लाख रुपये में पासपोर्ट बनवा लेते है।