उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधामों के दिव्य कपाट खुलने की तिथियां तय होने के बाद प्रशासन ने प्रथम चरण के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए पंजीकरण की तिथि घोषित कर दी है। पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए वेबसाइट, व्हाट्सएप व टोल फ्री नंबर जारी कर दिए है। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से पंजीकरण शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा,”इस वर्ष श्री केदारनाथ जी के कपाट मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। मैं देश-विदेश से आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का केदारनाथ धाम समेत पूरी “चारधाम यात्रा- 2023” हेतु हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पिछली बार चारधाम यात्रा ने जो रिकॉर्ड बनाया है, इस वर्ष उस से भी अधिक श्रद्धालु देवभूमि पधारेंगे। जय बाबा केदार”
मैं देश-विदेश से आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का केदारनाथ धाम समेत पूरी "चारधाम यात्रा- 2023” हेतु हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पिछली बार चारधाम यात्रा ने जो रिकॉर्ड बनाया है, इस वर्ष उस से भी अधिक श्रद्धालु देवभूमि पधारेंगे।
जय बाबा केदार@BKTC_UK— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 18, 2023
उल्लेखनीय है, कि भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल को मेष लग्न में सुबह 6:30 पर तीर्थयात्रियों के लिए दर्शनार्थ खोले जाएंगे। बीते शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय किया गया। लोक परंपराओं के अनुसार, यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट अक्षय तृतीया पर्व पर 22 अप्रैल को खोले जाएंगे जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे।
पर्यटन विभाग द्वारा चार धाम यात्रा के लिए जारी वेबसाइट पर तीर्थ यात्री पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए उन्हें अपनी पहचान व पते से संबंधित दस्तावेज वेबसाइट अपलोड करने के अलावा अपना मान्य मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही व्हाट्सएप नंबर पर यात्रा टाइप कर पंजीकरण कराया जा सकता है। मोबाइल से रजिस्ट्रेशन के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। वहीं पर्यटन विभाग द्वारा जारी ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करके इसके जरिये से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।