रिलायंस जियो ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अपनी जियो टू 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद 5G नेटवर्क उपलब्ध करने वाला रिलायंस जियो एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। जियो बीते 11 जनवरी 2023 से उपभोक्ताओं को वेलकम ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के अंतर्गत जियो उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के एक जीबीपीएस से ज्यादा की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में जियो टू 5G के लांच के अवसर पर अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “राजधानी देहरादून में जियो ट्रू 5G के शुभारंभ के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। सुदृढ़ संचार कनेक्टिविटी की दिशा में प्रदेश को मिली यह अप्रतिम उपलब्धि डिजिटल देवभूमि की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
राजधानी देहरादून में जियो ट्रू 5G के शुभारंभ के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
सुदृढ़ संचार कनेक्टिविटी की दिशा में प्रदेश को मिली यह अप्रतिम उपलब्धि डिजिटल देवभूमि की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। @reliancejio
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 11, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो टू 5G के देहरादून लांच के मौके पर जियो के प्रवक्ता ने जानकारी दी, उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से लेकर भारत -तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अंतिम भारतीय गांव माणा तक रिलायंस जियो का एक एक बेहद मजबूत नेटवर्क है।
उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड में जियो एकमात्र आपरेटर है, जो सभी चार धाम, केदारनाथ के ट्रेक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे में मौजूद है। जियो प्रवक्ता ने कहा, कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जियो टू 5G सर्विस शुरू करके हम बेहद उत्साहित है।
उन्होंने कहा, कि जियो टू 5G देवा प्रदेश के नागरिकों के साथ-साथ यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए भी नए अवसरों की सौगात लाएगा। जियो प्रवक्ता ने बताया, कि उत्तराखंड में 4950 करोड़ के मौजूदा निवेश के अलावा जियो स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क खड़ा करने के लिए 650 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा।