देवभूमि उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर गुरुवार (28 अप्रैल 2023) को रिलायंस जियो ने चारो धामों में 5जी इंटरनेट सर्विस शुरू कर दी है। इससे देश भर से चारधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को 5जी की अल्ट्रा हाईस्पीड सर्विस का लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने रिलायंस जियो की 5जी सर्विस का शुभारंभ किया।
जियो ट्रू 5जी लॉन्च के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के चारधाम परिसर में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत की है। चारधाम यात्रा के प्रारंभ में ही 5जी सेवाएं शुरु करने के लिए और राज्य के डिजिटल परिदृश्य में बदलाव लाने के लिए मैं जियो को बधाई व धन्यवाद देता हूं।”
#RelianceJio announced the rollout of its #True5G services at the #Chardham temple premises in Uttarakhand, which will enable all Jio True #5G users from across the country visiting Kedarnath, Badrinath, Yamunotri and Gangotri dhams to latch on its network and experience the… pic.twitter.com/YAxdAykTLE
— IANS (@ians_india) April 27, 2023
जियो प्रवक्ता ने लॉन्च पर कहा, “चारधाम मंदिर परिसरों में जियो ट्रू 5जी की सर्विस शुरू करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5जी उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा। छात्रों, नागरिकों के साथ विजिटर्स को यह नए अवसर उपलब्ध कराएगा। दिसंबर 2023 तक जियो उत्तराखंड के हर शहर, तहसील और तालुका तक अपना 5जी नेटवर्क पहुंचा देगा। उत्तराखंड को डिजिटाइज करने के हमारे प्रयासों में सहयोग के लिए हम मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं। साथ ही हम चारधाम मंदिर प्रशासन को भी धन्यवाद करते हैं।”