उत्तराखंड में रोडवेज बसों का सफर अब और आरामदायक होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (27 अक्टूबर 2024) को देहरादून स्थित आईएसबीटी में उत्तराखंड परिवहन निगम की 130 नवीनतम BS-06 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें, इन बसों को टाटा कंपनी ने तैयार किया है, जिसे विशेष रूप से पर्वतीय मार्गों के लिए तैयार किया गया है।
इस अवसर पर सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, निश्चित रूप से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण साबित होंगी। हमारा संकल्प राज्य के सुदूर गाँवों को बेहतर सड़कों और आधुनिक परिवहन तंत्र से जोड़ना है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami gave the gift of 130 new buses to the people of the state on the occasion of Diwali. These BS-06 model buses were included in the fleet of Uttarakhand Transport Corporation. The Chief Minister flagged off from ISBT Dehradun. pic.twitter.com/u0OOQpaYmk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 27, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हम उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 बसों को शामिल कर राज्य के विकास में एक अहम कड़ी जोड़ रहे हैं। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें लोगों के परिवहन को सुगम बनाने की कड़ी में महत्वपूर्ण साबित होंगी। ये बसें प्रदेश की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी गति प्रदान करेंगी।”
सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश की भौगोलिक गतिविधियां अन्य राज्यों से भिन्न हैं। निश्चित रूप से लोगों के जीवन को गतिमान बनाने का काम परिवहन निगम पर निर्भर होता है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था, व्यापार पर्यटन की रीढ़ हैं। ऐसे में प्रभावी परिवहन तंत्र राज्य के विकास के लिए जरूरी है।” उन्होंने कहा, कि परिवहन निगम ने पिछले वर्षों में जो काम किया है वो अन्य विभागों के लिए भी आदर्श है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि राज्य के सभी संस्थानों का योगदान प्रदेश की प्रगति में सुनिश्चित होना चाहिए। सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारा प्रदेश पूरे देश में पहले नंबर पर है, ये हम सभी लोगों के लिए प्रोत्साहन है और हमें इस स्थान को बनाए रखने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
उन्होंने कहा, कि हमारी सरकार परिवहन निगम को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पहले परिवहन निगम ₹50 करोड़ से अधिक के घाटे में था जो पिछले तीन साल से लगातार मुनाफे में है। सीएम धामी ने कहा, हमारा संकल्प है कि राज्य के सुदूर गांवों को बेहतर सड़क और परिवहन तंत्र से जोड़ा जाए। ये अत्याधुनिक बसें इसी संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगी। ये बसें पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए डिजाइन की गई हैं।
"हमारा संकल्प है कि राज्य के सुदूर गांवों को बेहतर सड़क और परिवहन तंत्र से जोड़ा जाए। ये अत्याधुनिक बसें इसी संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगी। ये बसें पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए डिजाइन की गई हैं।": श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/qBjhCWzp1U
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) October 27, 2024
गौरतलब है, कि उत्तराखंड रोडवेज की अधिकतर बसें पुरानी हो गई हैं। जिससे पर्वतीय मार्ग पर यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते उत्तराखंड रोडवेज में पिछले कुछ समय से नई बसों की कमी महसूस की जा रही थी। विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पुराने वाहनों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालाँकि अब परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल होने से यात्रियों को इस समस्या से निजात मिलेगी।
बताया जा रहा है, कि नई बसों में पुराने मॉडल की तुलना में कम ईंधन का खपत और कम प्रदूषण होता है। इन बसों में आधुनिक इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो न केवल प्रदूषण को कम करेगा बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी इन बसों को आसानी से संचालित करने में सहायता करेगा। इन बसों के आने से पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी।