उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के बाद शनिवार (28 दिसंबर 2024) की सुबह से ही देहरादून में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पारे के गिरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। ठंड की वजह से लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है।
प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नजर आ रहे है।
गौरतलब है, कि बीते शुक्रवार से हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। मसूरी में सुरकंडा मंदिर पहाड़ी पर सुबह हल्का हिमपात हुआ। वही मसूरी में बीती रात से बारिश जारी रही। चमोली जनपद में भी देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
बदरीनाथ धाम में करीब तीन हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम गई है। फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, औली, गोरसों आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के चलते शासन ने एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।