उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।
डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी, कि 28 मार्च को नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्यारोपी का दूसरा साथी फरार हो गया। उन्होंने बताया, कि उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और हरिद्वार पुलिस ने फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।
This murder raised questions on police. As DGP,I was worried about this incident happening in our peaceful state. It was a shocking incident for all. I'm glad that police personnel took this case as a challenge. We will also find the other accused,"says U'khand DGP Abhinav Kumar https://t.co/exL0SJuxI3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2024
घटना की जानकारी देते हुए आईजी करण सिंह नगन्याल ने पीटीआई को बताया, कि मुठभेड़ में मारा गया अपराधी नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी था। बीते सोमवार की रात देहरादून एसटीएफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि बाइक सवार दो बदमाश भगवानपुर की ओर से उत्तर प्रदेश के बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं।
VIDEO | Here’s what Garhwal Inspector General Karan Singh Nagnyal said on the encounter of Baba Tarsem Singh's shooter by Uttarakhand STF and Haridwar Police.
“Yesterday night, STF received the information that there is a possibility of the suspicious accused leaving for UP.… pic.twitter.com/upKg0TiGjt
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
इस इनपुट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसटीएफ की टीम जब मौके पर पहुंची, तो उन दोनों अपराधियों से उनका सामना हो गया, जिन्होंने बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। एसटीएफ की टीम ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की, तो उन्होंने एसटीएफ की टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अमरजीत उर्फ बिट्टू को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
एसटीएफ की टीम ने घायल बदमाश को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईजी ने मीडिया को जानकारी दी, कि जवाबी फायरिंग में बदमाश के शरीर पर आठ गोली लगी है। उन्होंने बताया, कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
बता दें, बीते 28 मार्च को दोनों बदमाशों ने डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी। वारदात के वक्त तरन तारण का रहने वाला सरबजीत सिंह बाइक चला रहा था, जबकि उसके पीछे अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू बैठा था। इस हत्याकांड में अमरजीत सिंह को ही मुख्य आरोपी बनाया गया था।
इसके बाद आनन-फानन में तरसेम सिंह को डेरे के सेवादार खटीमा अस्पताल लाया गया था, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. पंजाब, उत्तराखंड और खासकर तराई के इलाके में बाबा तरसेम सिंह सिखों का एक बड़ा चेहरा थे। इस हत्याकांड में पुलिस ने सरबजीत सिंह और अमरजीत सिंह के अलावा नानकमत्ता साहिब के साहिब के प्रधान हरबंस सिंह चुघ, प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और जत्थेदार बाबा अनूप सिह को भी आरोपी बनाया है।