दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए ऑगर मशीन से सुरंग में ड्रिलिंग का काम जारी है। विशेषज्ञों के अनुसार, सिलक्यारा सुरंग में फँसे श्रमिक जल्द ही बाहर आ सकते है। सुरंग के भीतर ड्रिलिंग का कार्य फिर से शुरू हो गया है। बचाव अभियान में NDRF, SDRF, BRO समेत अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी जुटे हुए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी,” सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं स्थलीय निरीक्षण के लिए उत्तरकाशी पहुँच रहा हूं।”
सिलक्यारा टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तरकाशी पहुँच रहा हूँ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 22, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। अभियान के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया, कि ऑगर मशीन से लगभग 44-45 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। अब केवल 20 मीटर की ही ड्रिलिंग शेष बची है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद जा रही है, कि पाइप सुरंग से अगले दो घंटे में आर पार हो जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand Secretary and Nodal Officer for Silkayara rescue operation Neeraj Khairwal, says "It's around 44-45 meters (of drilling been completed with the auger machine today)… 6 meters has been added to the earlier length…." pic.twitter.com/xUyyGe3dgQ
— ANI (@ANI) November 22, 2023
सभी मजदूरों को बाहर निकालकर सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहीं मजदूरों से मिलेंगे। श्रमिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाने के लिए 25 एंबुलेंस पहुंच चुकी है। 20 एम्बुलेंस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए शाम करीब 4:00 बजे रवाना हुई, जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचने वाली है।
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में पत्रकार वार्ता के दौरान पीएमओ कार्यलय के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया, कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर से अतिरिक्त 6 मीटर, इस प्रकार कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा, आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज के लिए ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है।