ऊधम सिंह नगर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। खटीमा क्षेत्र में डेढ़ किलो से भी अधिक (1,527 ग्राम) स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत साढ़े चार करोड़ बताई जा रही है। स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आरोपितों से तमंचा व कार भी बरामद की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नशा तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने खटीमा क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों तस्करों की पहचान हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म सितारगंज व जसदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा सितारगंज के तौर पर हुई है।
Uttarakhand: नशा तस्करों पर एसटीएफ की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, साढ़े चार करोड़ की स्मैक पकड़ीhttps://t.co/FJei9QPM3e#Uttarakhand #Drugs #drugsmuggler @uttarakhandcops
— Amar Ujala Dehradun (@AU_DehradunNews) August 17, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मीडिया को बताया, कि आरोपित बड़ी मात्रा में स्मैक को बरेली से नेपाल बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसमें जसदीप विदेश जाने की तैयारी कर रहा और इसके लिए रकम जुटा रहा था, जबकि हरविंदर सिंह करीब दो साल से नशे की तस्करी में शामिल है। दोनों नशा तस्करों ने स्मेक को यूपी से खरीदा था। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।