देवभूमि उत्तराखंड स्थित चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर चल रही फर्जी वेबसाइटों पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गृह मंत्रालय की मदद से 43 फर्जी वेबसाइट को बंद करा दिया है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो आरोपितों को नोटिस जारी किये गए है। इसके साथ ही 12 से अधिक बैंक अकाउंट व बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर भी बंद कराए गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेली सेवा ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर चल रहे फर्ज़ीवाड़ा पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से 43 फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। एसटीएफ ने लोगो से अपील करते हुए कहा है, कि चारधाम यात्रा की हेली सेवा बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट ही अधिकृत है। इसके अलावा अन्य कोई वेबसाइट उपलब्ध नहीं है।
गौरतलब है, कि साइबर अपराधी चारधाम यात्रा के लिए फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर देश और विदेश के तीर्थयात्रियों से ठगी कर रहे है। इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की आधिकारिक बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू की गई थी। आइआरसीटीसी की ओर से www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से हेली सेवा बुकिंग की जा रही है।
दरअसल उचित जानकारी के अभाव में तीर्थ यात्री इंटरनेट पर उपलब्ध फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करने लगते है। हेली सेवा की टिकट बुकिंग के नाम हो रहे फ्रॉड के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल ट्रास्क फोर्स लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी कर रही है। एसटीएफ की टीम इस फर्जीवाड़े में शामिल साइबर अपराधियों पर सक्रियता से कार्रवाई करते हुए ठगी के शिकार हुए लोगों को उनकी रकम भी वापस दिलवा रही है।