चारधाम दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। चारधाम यात्रा पर प्रत्येक वर्ष लाखों तीर्थयात्री पवित्र भाव से श्रद्धापूर्वक दर्शन करने देवभूमि उत्तराखंड आते है। हालाँकि कुछ शरारती तत्व चारधाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों की मर्यादा के साथ ही करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक हुक्का पीते हुए नजर आ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वायरल वीडियो केदारनाथ धाम पैदल मार्ग का बताया जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर छह से सात युवक हुक्का पीते हुए नजर आ रहे है। एक स्थानीय निवासी जब इन युवकों के सामने धार्मिक स्थल पर हुक्के का सेवन करने पर आपत्ति दर्ज करता है, तो ये लोग उसे धमकाते हुए नजर आ रहे है। इनमें एक युवक स्वयं को दिल्ली और दूसरा युवक खुद को हरियाणा का बता रहा है।
ये वीडियो केदारनाथ धाम का है
और ये लोग बड़े रुतबे से हुक्का सुलगाकर नशेबाज़ी कर रहे हैँ, रोकने पर लोगों से झगड़ा करने पर उतारू हैँआदरणीय @pushkardhami जी ये लोग पवित्र स्थलों के अपराधी हैँ इन्हे चिन्हित करवाएंगे व इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही हो ||@AshokKumar_IPS pic.twitter.com/Tdt621Hf5b
— Deepak Sharma (@TheDeepak2023) April 28, 2023
वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इन युवकों को चिहि्नत करने के आदेश दिए है। पुलिस महानिदेशक साथ ही सभी जनपदों के एसपी व एसएसपी को आपरेशन मर्यादा को कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए है। सभी जिला प्रभारियों (एसपी व एसएसपी) को निर्देशित किया गया है, कि यदि कोई व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाता है, या मर्यादा भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।