इस समय पूरा देश सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के बाहर निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है, कि ड्रिलिंग पूरी होने के बाद किसी भी वक्त सुरंग में फंसे श्रमिक बाहर आ सकते है। वहीं, मशीन को ठीक कर लिया गया है, जिसके बाद अब जल्द अभियान पूरा होने की उम्मीद है। वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मीडिया को सलाह दी है, कि बचाव अभियान पूरा होने की समयसीमा के बारे में अनुमान ना लगाए जाए। इससे गलत धारणा बनती है।
NDMA advises media not to make guesses on timeline for completion of rescue operations as it creates a wrong perception
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, “सिल्कयारा सुरंग बचाव पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा, “बरमा ड्रिलिंग मशीन को फिर से जोड़ दिया गया है। वेल्डिंग के बाद एक नया पाइप डाला जाएगा, जिसकी प्रक्रिया में दो घंटे लगेंगे। दो घंटे के बाद, हम पाइप को अंदर धकेलेंगे। मुझे आशा है, कि हमें किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।”
#WATCH सिल्कयारा सुरंग बचाव पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा, "बरमा ड्रिलिंग मशीन को फिर से जोड़ दिया गया है। वेल्डिंग के बाद एक नया पाइप डाला जाएगा, जिसकी प्रक्रिया में दो घंटे लगेंगे। दो घंटे के बाद, हम पाइप को अंदर धकेलेंगे(सुरंग के अंदर)। मुझे आशा है… pic.twitter.com/monxJh8TD7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2023
वहीं सिलक्यारा सुरंग में चलाए जा रहे बचाव अभियान के मद्देनजर मातली में अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बनाया गया है। अभियान के दौरान शासकीय कार्य और रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से यह कैंप कार्यालय स्थापित किया गया है। गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल से उत्तरकाशी में हैं और लगातार राहत और बचाव अभियान की अपडेट ले रहे है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि बचाव अभियान अपने आखिरी चरण में है। पीएम मोदी बचाव कार्य में आने वाली कठिनाइयों के बारे में सभी अपडेट लेते हैं और समाधानों पर चर्चा करते है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सभी एजेंसियां बचाव अभियान के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद है। इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके गत दिवस से कैंप किए हुए हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Haridwar: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "The rescue operation is in its last step. PM Modi takes all the updates about the difficulties that workers might face and discusses the solutions… All the agencies of both the… pic.twitter.com/caI1E2XSwd
— ANI (@ANI) November 24, 2023
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “जमीन भेदने वाले रडार का उपयोग करके यह पता लगाया गया है, कि हमारे रास्ते में अगले 5 मीटर तक कोई बाधा नहीं है। बता दें, “गुरुवार रात ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बचाव अभियान एक बार फिर रुक गया था। जिस प्लेटफॉर्म पर उपकरण लगा हुआ था, उसमें कुछ दरारें आने के कारण ड्रिलिंग का काम बाधित हो गया था।