पुरोला में गुुरुवार (15 जून 2023) को होने वाली हिंदू महापंचायत के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। वहीं महापंचायत को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर विचार करने से सर्वोच्च न्यायालय ने इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को उच्च न्यायालय या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (14 जून 2023) को इस मामले में जल्द सुनवाई से इंकार करते हुए याचिकाकर्ता से कहा, कि कानून के मुताबिक, यह प्रशासनिक मामला है, इसको लेकर आप हाईकोर्ट जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रदेश की जिम्मेदारी है। आप यहां क्यों आए, हाई कोर्ट जाइये। हाई कोर्ट भी सुनवाई में समर्थ है। राज्य के किसी भी मसले को सुलझाने के लिए पहले वहां के हाईकोर्ट में अर्जी दे।
Supreme Court refuses to entertain a plea to prevent 'Mahapanchayat' proposed to be held in Purola town in Uttarakhand amid rising communal tensions in the State.
Supreme Court allows the petitioner to approach High Court or concerned authorities for relief.
— ANI (@ANI) June 14, 2023
इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने नागरिको से अपील की है, कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। कोई कानून को अपने हाथों में ना ले। अभी तक जितनी भी घटनाएँ हुई हैं, प्रशासन ने उस पर सही तरह से काम किया है। अभी तक मारपीट या लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा।”
#WATCH | Dehradun: We have appealed to everyone to maintain peace and not to take law into their own hands…action will be taken against those who do break the law": Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand CM on the proposed 'Mahapanchayat' on June 15 in Purola pic.twitter.com/q3hmGbKOjT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2023
वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “जनपद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी जरुरी कदम है, उन्हें उठाए जा रहा है। किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
#WATCH | Uttarakhand: "District Police and administration are fully prepared. We're taking all the steps to maintain the law & order in the state, no one will be allowed to break the law…action will be taken against those who will try to break the law…": DGP Ashok Kumar on… pic.twitter.com/v11BhStzNB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2023
बता दें, कि हिंदू महापंचायत के बाद मुस्लिमों ने 18 जून 2023 को राजधानी देहरादून में महापंचायत करने की घोषणा की है। हालाँकि, तनाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रस्तावित महापंचायत की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही पुरोला में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही क्षेत्र में एक प्लाटून PAC को तैनात किया गया है। इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है, कि उत्तरकाशी जिले के पुरोला और आसपास के इलाकों में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के बाद पुरोला के स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। स्थानीय लोगों ने अपने मुस्लिम किराएदारों से घरों को खाली करने के लिए कह दिया। बताया जा रहा है, कि कुछ मुस्लिम दुकानदार वहाँ से चले भी गए है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।