उत्तराखंड की धामी सरकार ने सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में वक्त पर न पहुंचने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कारवाई के आदेश दिए है। विभागाध्यक्षों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक द्वारा उपस्थिति दर्ज करवाने के आदेश जारी किये गए है, ताकि देर से कार्यालय आने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकें। इसी बीच बुधवार (18 मई 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह दस बजे आरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया।
LIVE : RTO कार्यालय, देहरादून में औचक निरीक्षण करते हुए https://t.co/ZU3CnXfdy6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 18, 2022
सुबह आरटीओ दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कार्यालय का हाल देखकर नाराज हो गए। सीएम धामी ने मुख्य सचिव डा. एसएस संधु को सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में वक्त पर न पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए है। बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में निरीक्षण के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस अनुशासनहीनता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर ही आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को निलंबित करने के आदेश दें दिए, शाम को सचिव परिवहन ने आरटीओ के निलंबन आदेश जारी कर दिए है। दिनेश पठोई को परिवहन आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। बता दें, मुख्यमंत्री धामी के छापे की किसी को भनक तक नहीं लगी। सीएम धामी बेहद गोपनीय तरीके से लगभग 10 बजे राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंच गए। सीएम धामी के औचक निरीक्षण से आरटीओ दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। सीएम धामी आरटीओ दफ्तर की उन खिड़कियों पर पहुंचे जहां लोग लाइन में लगे थे, लेकिन कर्मचारियों गायब थे।
आज राजपुर रोड, देहरादून स्थित आर.टी.ओ. कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यालय में अनुपस्थित मिले। इस अनुशासनहीनता को देखते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) दिनेश चंद्र पिठोई पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/5y6hCcm5DB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 18, 2022
इस दौरान सीएम धामी ने आरटीओ कार्यालय में मौजूद लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सीएम धामी ने कहा, कि सरकार की प्राथमिकता नागरिको की सेवा करना है। सीएम धामी ने कहा, कि जनता से सीधे जुड़े दफ्तरों में जब अधिकारी ही समय पर नहीं पहुंचेंगे तो जनता को कैसे सुविधाएं मिल पाएंगी। सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश की जनता को ठीक प्रकार से सुविधाएं मिले, लिहाजा जो भी दफ्तरों को खुलने का वक्त है। अफसर और कर्मचारी निर्धारित समय पर ही पहुंचे। दफ्तरों में जो भी अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारी मिलेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।