बांग्लादेश में जारी तनावपूर्ण हालात के बीच पुलिस ने रुड़की में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि बांग्लादेशी नागरिक लगातार बयान बदल रहा है। वो कभी तीन महीने पहले आने की बात कह रहा है, तो कभी तीन दिन पहले आने की। फिलहाल पुलिस बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
बीते शनिवार की रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा में स्थानीय लोगों को एक दुकान पर एक संदिग्ध शख्स नजर आया। उसके हाव-भाव और बोलचाल से संदेह उत्पन्न होने पर लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए संदिग्ध को कोतवाली ले आई।
BEG आर्मी एरिया के पास घूम रहा बांग्लादेशी घुसपैठिया रहीमुल दबोचा, मुकदमा दर्ज, अब जाएगा जेल@uttarakhandcops #alertness #intruder #infiltrator #caught #safetyfirst pic.twitter.com/zh7ztflCsM
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 11, 2024
पुलिस की पूछताछ के दौरान पहले तो संदिग्ध ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, हालांकि जब पुलिस ने थोड़ा सख्ती दिखाई, तो घुसपैठिये ने अपना मुंह खोल दिया। पूछताछ में संदिग्ध ने बताया, कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। उसका नाम और पता रहीमुल (43) पुत्र वात्सुमल निवासी गांव हाकीमपुर, तहसील नूरदीप जिला पावना, राजशाही खुलना, बांग्लादेश है।
बांग्लादेशी ने बताया, कि वह अवैध रूप से चोरी छिपे भारत में घुसा। हालांकि, वह कब भारत की सीमा में घुसकर रुड़की पहुंचा है इसके बारे में पुलिस को गुमराह कर रहा है। घुसपैठिया कभी तीन महीने पहले तो कभी तीन से चार दिन पूर्व रुड़की में आकर रहने की बात बोलकर पुलिस को भटकाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस संदिग्ध बांग्लादेशी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। ताकि ज्ञात हो सके, कि वह कब भारत की सीमा में घुसा था और कैसे और कब रुड़की पंहुचा।
गौरतलब है, कि पुलिस ने जिस ढंडेरा इलाके से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है, वह आर्मी क्षेत्र से सटा हुआ है। ऐसे में पुलिस और खुफिया विभाग बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही जानकारी जुटा रही है कि अगर वह क्षेत्र में तीन माह से रह रहा था तो कहां और किसके पास रह रहा था। पुलिस उसके सपंर्क में रहने वालों की भी जानकारी जुटा रही है।
बता दें, कि रुड़की और कलियर क्षेत्र में पहले भी कई संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़े जा चुके है। इनमे से कुछ जेल में बंद है, तो कुछ को पुलिस बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करा चुकी है। पुलिस और खुफिया विभाग के अनुसार, पिछले पांच साल में रुड़की और कलियर से तीन बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। जबकि अब बांग्लादेश में जो हालात चल रहे हैं, उन हालात में रुड़की से एक बांग्लादेशी के पकड़े जाने के बाद मामला गंभीर है।
खुफिया विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही प्रतिक्रियाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में भी प्रतिक्रियाओं पर पैनी निगाह रखी जा रही है। साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग द्वारा हरिद्वार जिले में बांग्लादेशी नागरिकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।