देवभूमि उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर कुछ हद तक थम गया है। शुक्रवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के चलते लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल रहे। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आसमान पर आंशिक बादल मंडराते रहे। मौसम विभाग ने शनिवार 22 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार और उत्तरकाशी के लिए बारिश का ऑरेंज और अन्य जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
उल्लेखनीय है, कि देहरादून में चटख धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम पारा 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके अलावा मौसम शुष्क होने से शहर की सड़कों पर धूल उड़ती रही, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने के कारण एक बार फिर माैसम के तेवर तल्ख नजर आ रहे है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी वर्षा के मद्देनजर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इन सात जनपदों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 21.07.2023 pic.twitter.com/aH1OVI6rWw
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 21, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने से बाधित है। जिससे मार्ग पर कई यात्री विभिन्न पड़ावों पर रुके हुए है और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है। वहीं कोटद्वार में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से पनियाली गदेरा अचानक उफान पर आ गया। जिससे लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया।