इंटरनेट मीडिया पर रील बनाकर वायरल और फेमस होने की ख्वाहिश आजकल कुछ लोगों के सिर पर ऐसे चढ़ कर बोल रही है, कि वो ना जगह देख रहे है और ना ही उस स्थान की मर्यादा। बीते दिनों देवभूमि उत्तराखंड स्थित श्री केदारनाथ मंदिर के परिसर में शादी के लिए प्रपोज करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने इन मामलों पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केदारनाथ धाम में मर्यादाओ का उल्लंघन न हो, इसके लिए श्री बद्रीनाथ व केदारनाथ मंदिर समिति मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। समिति ने इस प्रकार के मामलों में कार्रवाई करने की माँग को लेकर पुलिस को पत्र भी लिखा है। समिति का कहना है, कि वीडियो व रील बनाने वाले लोगों के कारण देश-विदेश के भक्तों की धार्मिक भावनाएँ आहत होती है।
The Badrinath Kedarnath Trust recently released a notification announcing the upcoming prohibition of mobile phones within the sacred premises of Kedarnath temple.#KedarnathDham #Kedarnath #badrinath pic.twitter.com/5yhFBpInFz
— NewsNowNation (@NewsNowNation) July 5, 2023
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है, कि मंदिर परिसर में वीडियो बनाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। फिलहाल मोबाइल स्विच ऑफ करने के बाद ही तीर्थ यात्रियों को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। बता दें, पिछले दिनों मंदिर के गर्भगृह में एक महिला के रुपये बरसाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
वहीं बीते शनिवार केदारनाथ धाम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में एक युवती अपने प्रेमी को मंदिर परिसर में प्रपोज करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में एक प्रेमी युगल केदारनाथ मंदिर की ओर मुँह करके हाथ जोड़े खड़ा है। इसके बाद संकेत मिलने पर कैमरे वाला शख्स आगे बढ़कर चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी दे देता है। फिर लड़की अपने घुटनों पर बैठकर लड़के को प्रपोज करती है। लड़की अंगूठी पहनाती है और फिर दोनों प्रेमी गले मिलते है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भावनाएँ आहत करने वाला बताया, तो कुछ लोगों ने इसे भक्ति प्रकट करने का अपना माध्यम बताया। वहीं, कुछ ने मंदिर से बाहर समिति द्वारा हस्तक्षेप को अनुचित बताया।
Should Mobile and Camera be banned in Kedarnath Temple premises ?pic.twitter.com/97lYNVzQzt
— GAUTAM (@indiantweetrian) July 2, 2023
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिस यूटूबर ने अपने प्रेमी को प्रपोज किया है, वह भारत की पहली महिला मोटो ब्लॉगर यानी बाइक पर बैठकर पूरी यात्रा को कैमरे में रिकॉर्ड करने वाली विशाखा नाम की लड़की बताई जा रही है। जिस युवक को यूटूबर ने प्रपोज किया, वह उसका प्रेमी है और हिमाचल प्रदेश का निवासी है।
विशाखा को भगवान शिव का भक्त बताया जा रहा है। विशाखा की माँ ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि विशाखा की कामयाबी के पीछे उनकी तीन साल की कड़ी मेहनत है। विशाखा को मणिपुर पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। उन्होंने मुंबई से कन्याकुमारी तक का सफर बाइक से तय किया था, जो उनकी सबसे बड़ी मोटो ब्लॉगिंग थी।