चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को खुल गए है। सुबह 9:30 बजे सिख रेजीमेंट की बैंड धुन के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिये गए है। कपाट खुलने के अवसर पर तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। हेमकुंड साहिब उच्च हिमालय में 15225 फिट पर सिखों का सबसे ऊंचा तीर्थ स्थल है। आज सुबह घांघरिया से पंचप्यारों के नेतृत्व में यात्रा हेमकुंड साहिब पहुंची। करीब नौ बजे पंच प्यारों के अगुआई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड गृभगृह से दरबार साहिब में लाया गया।
सेना के बैंड की ध्वनि के बीच लगभग तीन हजार से ज्यादा सिख श्रदालुओं की संगत के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव के साथ ही हेमकुंड साहिब के दर्शन पूजा शुरू हो गई। हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी भ्यूंडार के ग्रामीणों ने यात्रियों की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना कर खोल दिए गए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के पावन अवसर पर अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खोले जाएंगे। मैं देश-विदेश से श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।” “जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल”
आज श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खोले जाएंगे।
मैं देश-विदेश से श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।
"जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल"#UttarakhandTourism pic.twitter.com/dCi5LjOcFA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 22, 2022
उल्लेखनीय है, कि पंज प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट गुरुद्वारे से पांच हजार तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बीते शनिवार की दोपहर को घांघरिया पहुंचा था। रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे पूर्ण विधि विधान से हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पिछले दो वर्षो से कोरोना की वजह से बाधित हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह बना हुआ है।
हेमकुंड टस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया, कि कोरोना के दो साल बाद हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा शुरू हो रही है। एक दिन में पांच हजार श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी जाएगी। गोविंदघाट में चिकित्सकों के परामर्श के बाद ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब जाने की मंजूरी दी जाएगी।