देवभूमि उत्तराखंड स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल शुक्रवार (10 मई 2024) को शुभ लग्न पर प्रातः सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री धामी भी धाम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, “जय श्री केदार! कल श्री केदारपुरी में बाबा केदार के कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर उपस्थित रहूंगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करूंगा।”
जय श्री केदार!
कल श्री केदारपुरी में बाबा केदार के कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर उपस्थित रहूंगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करूंगा। pic.twitter.com/4KdfIvWnmx
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 9, 2024
गुरुवार (9 मई 2024) को प्रातः सात बजे गौरीकुंड में मां गौरी माई मंदिर में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा केदार का अभिषेक कर मां गौरी के साथ आरती उतारी। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौर ने बताया, कि इस शुभ अवसर को विशेष बनाने के लिए केदारनाथ मंदिर को दो हजार किलो फूलों से सजाया गया है।
बता दें, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई अक्षय तृतीया को प्रातः सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे है। इसी संदर्भ में गुरुवार को बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मंदिर समिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक के दौरान यात्रा व्यवस्था, मंदिर दर्शन व्यवस्था के लिए जरुरी निर्देश दिए।
वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिंचोली, लिंचोली, और केदारनाथ बेस कैंप में जिला प्रशासन, पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम और स्थानीय दुकानदारों ने पंचमुखी डोली का स्वागत किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया, कि देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भी देव डोली यात्रा के साथ केदारनाथ पहुंचे है। अभी तक लगभग पांच हजार श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं।