देवभूमि उत्तराखंड में सर्दी का मौसम अगले कुछ माह में दस्तक देने वाला है, हालाँकि ठंड की आहट अभी से ही महसूस होने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बद्रीनाथ धाम और सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की चोटियो पर सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। उल्लेखनीय है, कि राज्य के पर्वतीय इलाको में लगातार तीन दिनों से जारी बरसात के बाद बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब का तापमान इतना लुढ़क गया, कि तीर्थ यात्रियों को कड़कड़ाती ठंड का आभास होने लगा है।
बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बीते तीन दिनों के बाद सूर्य भगवान के दर्शन हुए है। पिछले तीन दिनों तक बारिश द्वारा अपने तेवर दिखाने और मुसीबतें खड़ी करने के बाद रविवार को मौसम अपेक्षाकृत शांत रहा, हालाँकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 12 हजार फीट से अधिक के ऊंचाई वाले इलाको में हिमपात हुआ है। दारमा घाटी में 17500 फीट ऊंचाई पर स्थित दावे में लगभग एक फीट के आसपास हिमपात हुआ है। आदि कैलाश , ओम पर्वत और मिलम दुंग की चोटियों पर भी हिमपात के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
First snowfall of the season in Uttarakhand. Apart from Badrinath Dham and Hemkund Sahib, snowfall on the peaks of Pithoragarh Dharchula. The last outpost on the China border in the Darma Valley claimed about 14 inches in length and more than a foot in the mountains.#Uttarakhand
— RW • Rishikesh Writings (@RwRishikesh) September 17, 2022
उल्लेखनीय है, कि इस वर्ष सितंबर माह में ही उत्तराखंड की उच्च हिमालयी चोटियां हिमपात से सफेद होनी आरंभ हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। इस वजह से पहले ही ठंड का आगाज हो सकता है। बता दें, बरसात में कमी आने के बाद चार धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। बीते 10 से 17 सितंबर तक एक सप्ताह में ही बद्रीनाथ धाम में रविवार को ही 7678, केदारनाथ में 72463 जबकि यमुनोत्री में पिछले पांच माह में चार लाख और गंगोत्री धाम में अब तक साढ़े पांच लाख तीर्थयात्री पहुंचे है।
बता दें, केदारनाथ धाम यात्रा में कपाट खुलने के बाद से अभी तक रिकॉर्ड 11,82,385 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके है। जबकि पूरे सीजन में साक्षात बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में 12,88,039 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके है। जानकारी के लिए बता दें, चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करें।