उत्तराखंड में आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने से ठिठुरन भरी ठंड से भी राहत मिलेगी।
राज्य में दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी के बाद फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। वहीं दिन में चटक धूप खिलने से ठंड से राहत मिली। वहीं, शाम ढलते ही सर्द हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, कि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से रात के वक्त ठंड अधिक परेशान कर सकती है। हालांकि दिन के समय धूप खिलने से ठंड से थोड़ा राहत मिलेगी, लेकिन पहाड़ी इलाकों में शीतलहर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 30.12.2024 pic.twitter.com/6glfWpbaih
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) December 30, 2024
मैदानी इलाकों में सुबह और देर रात को घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना के चलते ड्राइविंग की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है और यात्रा की अवधि बढ़ सकती है। ऐसे में यात्रा करने वाले वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और यदि आगे के हालात अनुकूल न हो, तो सुरक्षित स्थान पर रहें। वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा की योजना बनाने से पहले स्थानीय मौसम और सड़क की स्थिति की जांच करना उचित रहेगा।
वहीं उत्तराखंड के पर्यटक स्थल नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है। पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल के जश्न के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल भी सज चुका है और होटलों और रिजॉर्ट की ओर से तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में शत-प्रतिशत कमरे पैक हैं। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम और गीत-संगीत की धूम आज शाम देखने को मिलेगी।
.