मोदी सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जुटे अधिकारियो और इंजीनियरों ने डाटकाली मंदिर के निकट 340 मीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य रिकॉर्ड वक्त में पूर्ण कर लिया है। परियोजना से जुडे़े अधिकारियो के अनुसार, सुरंग का कार्य इसी साल 10 फरवरी 2022 को आरंभ किया गया था, जो 16 अगस्त को रिकॉर्ड वक्त में पूरा कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पंकज कुमार मौर्या ने जानकारी दी, कि डाटकाली मंदिर के पास निर्माणाधीन सुरंग की लंबाई 340 मीटर है, जिसका आधा हिस्सा यूपी और आधा हिस्सा उत्तराखंड में आता है। परियोजना निदेशक ने कहा, कि सुरंग की चौड़ाई 14.20 मीटर होने के साथ ही सुरंग को तीन लेन का बनाया जा रहा है। सुरंग का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा करने के साथ ही इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना को मिली बड़ी सफलता, डाट काली सुरंग के दोनों छोर सफलतापूर्वक खुले।
इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून की यात्रा का समय 6 से 2.30 घंटे और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 से 2 घंटे तक कम हो जाएगा। pic.twitter.com/yKVXE5fGXs
— Madan Kaushik (@madankaushikbjp) August 17, 2022
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना को पूरा करने की अंतिम समय सीमा अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। एक्सप्रेस-वे परियोजना से जुड़े तमाम निर्माण कार्यों को वक्त रहते पूरा किया जा सके, इसके लिए अधिकारियो, इंजीनियरों के निर्देशन में दिन-रात कार्य काम किया जा रहा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली का सफर दो से ढाई घंटे में पूूरा किया जा सकेगा।