उत्तराखंड में अतिवृष्टि व भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने के साथ जानमाल का व्यापक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की हल्की बारिश होने के आसार है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 20 और 21 अगस्त को राज्य भर में बारिश से मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन 22 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। वहीं मानसून सीजन में डेंगू के अब तक 310 मामले सामने आ चुके है,जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।
विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों से अपने घर के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की है। प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा फागिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है।