उधम सिंह नगर जिले में 15 साल पहले अपने मालिक का बेरहमी से कत्ल कर फरार हुए 50 हजार के ईनामी अभियुक्त को बाजपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल राज्य से गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी केरल भाग गया था। आरोपित केरल में अपनी पहचान छुपाकर सोलेमन बनकर रह रहा था। वह लगभग दस वर्षो से केरल में ही छिपा हुआ था। आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के गौलापार थाना रायगंज जिला दिनानपुर निवासी जहीरुद्दीन के तौर हुई है।
पुलिस के अनुसार, बाजपुर के वीरपुरी थापकनगला में 15 वर्ष पहले राजवीर सिंह आटा चक्की का संचालन करते थे। इसी दौरान एक युवक उनके पास राजू बनकर नौकरी के लिए आया था। राजवीर ने राजू उर्फ जहीरुद्दीन को नौकरी पर रख दिया था। तीन दिसंबर 2008 को राजू ने चारपाई से बांधकर राजवीर की पेंचकस से हमला करके हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद जहीरुद्दीन फरार हो गया था, तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
उधम सिंह नगर पुलिस ने साबित किया कानून के हाथ से कोई अपराधी बच नहीं सकता।
15 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार 50 हजार के ईनामी अभियुक्त को बाजपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार।
वर्ष 2008 में बाजपुर क्षेत्र में बर्बरता पूर्वक हत्या कर फरार हो गया था आरोपी pic.twitter.com/rOyKznVD4K— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) October 17, 2023
कुछ समय पूर्व पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दीनानपुर पहुंचकर हत्या के आरोपी का सही नाम का पता करते हुए मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया था। सर्विलांस में आरोपित की लोकेशन केरल में पाई गई थी। इसी बीच 21 जनवरी को जब आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस केरल पहुंची, तो आरोपी वहां से फरार हो गया। उसके बाद आरोपी पश्चिम बंगाल जाकर छिप गया था। सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने आरोपी को बीते 15 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष डीआईजी द्वारा राजू उर्फ जहीरुद्दीन की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। वहीं इससे पहले जहीरुद्दीन को वांछित अपराधी घोषित कर उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके बाद आरोपी जहीरुद्दीन के खिलाफ मफरूरी में आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया गया है।