बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘जंगली पिक्चर्स’ ने अपनी आगामी फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग और सब्सिडी के लिए उत्तराखंड में मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार जताया है। जंगली पिक्चर्स ने मुख्यमंत्री धामी को अपने ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए लिखा, कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा दिए गए सहयोग और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए हम हार्दिक आभार व्यक्त करते है।
जंगली पिक्चर्स ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, उत्तराखंड में फिल्म के लिए शूटिंग की मंजूरी देने से लेकर सब्सिडी स्वीकृत करने तक राज्य सरकार की कार्यप्रणाली वास्तव में बेहद सराहनीय है। हम एक बार फिर सुरम्य राज्य उत्तराखंड में शूटिंग करने के अवसर का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है।
Their prompt approvals and efficient facilitation, from granting shooting permissions to clearing subsidy, for #BadhaaiDo were truly commendable. We eagerly anticipate the opportunity to shoot in the picturesque state of Uttarakhand once again. @bhumipednekar @RajkummarRao
— Junglee Pictures (@JungleePictures) March 8, 2023
जंगली पिक्चर्स की ट्विटर पोस्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आपके स्नेह हेतु हार्दिक आभार। प्रदेश में नए शूटिंग स्थलों को विकसित करने के लिए नई फ़िल्म नीति तैयार कर दी गई है। उत्तराखण्ड में फ़िल्म शूटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। हमारी सरकार का प्रयास है, कि उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माताओं के लिए आदर्श वातावरण तैयार किया जाए।”
आपके स्नेह हेतु हार्दिक आभार। प्रदेश में नए शूटिंग स्थलों को विकसित करने के लिए नई फ़िल्म नीति तैयार कर दी गई है। उत्तराखण्ड में फ़िल्म शूटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। हमारी सरकार का प्रयास है कि उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माताओं के लिए आदर्श वातावरण तैयार किया जाए। https://t.co/o2CXMckFqu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 9, 2023
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने फिल्म निर्माता को धन्यवाद देते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में फिल्म निर्माताओं के लिए एक आदर्श वातावरण तैयार करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड राज्य में फिल्म निर्माण को एक उद्योग की तरह बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रोजगार सृजन पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने मीडिया को जानकारी दी, कि राज्य में अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर शूटिंग को प्रोत्साहन देने के लिए भी नीति बना ली गई है। उन्होंने कहा, कि हाल में ही लागू की गई निजी औद्योगिक क्षेत्र स्थापना नीति-2023 में भी निजी फिल्म सिटी, स्टूडियो एवं अन्य उपक्रमों को बढ़ावा मिलेगा। कई बड़े फिल्म निर्माता राज्य में फिल्म निर्माण, फिल्म सिटी, फिल्म संस्थान के लिए वार्ता कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वर्ष बॉलीवुड की दो हिंदी फिल्मों ‘बधाई दो’ (जंगली प्रोडक्शन) तथा ‘तड़प’ (साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन) को सब्सिडी दी गई थी। साथ ही कुछ अन्य हिन्दी और क्षेत्रीय फिल्मों की सब्सिडी के लिए भी कार्यवाही जारी है। पिछले एक वर्ष में करीब 200 फिल्म शूटिंग को मंजूरी जारी की गई है।