5 व 6 जून को गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में बाल विधानसभा का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आयोग को गैरसैंण विधानसभा परिसर में बाल विधानसभा कराने की मंजूरी दे दी है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा, कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल्यकाल से ही बच्चों को देश और प्रदेश के विकास के प्रति जागरूक करने के साथ ही सकारात्मक सोच पैदा करना है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी है, “उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल विधानसभा का द्वितीय सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर में 05 से 06 जून 2023 तक आयोजित किया जायेगा।”
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल विधानसभा का द्वितीय सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर में 05 से 06 जून 2023 तक आयोजित किया जायेगा।
बाल विधानसभा के माध्यम से बच्चों को नेतृत्व, सामाजिक सहभागिता, वक्तव्याभिमान और ज़िम्मेदारी के महत्वपूर्ण मूल्यों… pic.twitter.com/qVuyIzlbMQ— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) May 25, 2023
उन्होंने कहा, “बाल विधानसभा के माध्यम से बच्चों को नेतृत्व, सामाजिक सहभागिता, वक्तव्याभिमान और ज़िम्मेदारी के महत्वपूर्ण मूल्यों की सीख प्राप्त होती है। बच्चे अपने विचारों, मतभेदों और मुद्दों को साझा करने का अवसर पाते हैं, जो उनकी विचारधारा और राष्ट्रीयता के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।”
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ .गीता खन्ना ने मीडिया को जानकारी दी है, कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से गैरसैंण विधानसभा परिसर में सत्र करवाने हेतु अनुमति पत्र लिखा गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग को अनुमति प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है, कि वर्ष 2014 में राज्य स्तर पर बच्चों को भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था एवं प्रणाली में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा प्लान इंटरनेशनल के सहयोग से बाल विधानसभा का गठन किया गया था। बाल विधानसभा में राज्य के सभी 13 जिलों से 14 से 18 वर्ष तक के उम्र के 70 बालक-बालिकाओं को बाल विधायक चुना गया है। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित बाल विधानसभा के चयनित विधायकों को संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन दिया जाता है।
इसी क्रम में 5 व 6 जून 2023 को बाल विधान सभा-2022 के द्वितीय सत्र का आयोजन गैरसैंण विधानसभा परिसर में किया जाएगा। बाल विधानसभा सत्र में 6 जून को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण बतौर मुख्य अतिथि सत्र में प्रतिभाग करेंगी और विधानसभा के सत्र संचालन एवं विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी बाल विधायकों के साथ साझा करेंगी।