उत्तराखंड इन दिनों भारी बारिश के कारण पैदा हुई आपदा की स्थिति से गुजर रहा है। वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने के चलते सैकड़ों मार्ग बाधित हो गए है। इसी बीच बीते गुरुवार (13 जुलाई 2023) को पौड़ी जिले के कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल सुबह पिलर धंसने से टूट गया। कोटद्वार भाबर को जोड़ने वाले इस पुल के अचानक भरभराकर टूटने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और भारबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालन नदी का पुल टूटने की सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक रितु खंडूरी भूषण ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, कि यह संकट का समय और सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
कोटद्वार मोके पर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, कि पुल किन कारणों से गिरा इसके लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने मौके से ही आपदा प्रबंधन सचिव से फोन पर वार्ता कर उन्हें तत्काल पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि उनकी ओर से बीते 1 वर्ष से आपदा प्रबंधन के साथ ही लोनिवि के सचिव स्तर के अधिकारियों से पुल पर सुरक्षा दीवार बनाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
देर सांय कोटद्वार नींबूचौड़ स्थित आवास पर पौड़ी जिलाधिकारी सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में अधिकारियों के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों, क्षतिग्रस्त पुल व पुलियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा कर अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए। नदी/नाले में आपदा… pic.twitter.com/pF3ny72jU2— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 14, 2023
उन्होंने कहा, कि अब जबकि पुल धराशायी हो गया है, तो इसके लिए किसे जिम्मेदार माना जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन सचिव को तत्काल पुल की मरम्मत के लिए बजट अवमुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि पुल टूटने से कोटद्वार क्षेत्र की आधी आबादी प्रभावित हुई है।
कोटद्वार में मालन पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल बह गया। उसके दो साथी हुकुम सिंह और रविंद्र ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना है।
वहीं मालन नदी पर वर्ष 2010 में 12.35 करोड़ की लागत से बने पुल के ढहने की जांच के आदेश दे दिए गए है। सचिव पंकज पांडे ने बताया, कि मेरी जिलाधिकारी से बात हुई है। रिपोर्ट देर रात या कल सुबह तक मिल जाएगी। इसके बाद प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा पुल के मसले पर सवाल खड़ा किए जाने पर सचिव ने कहा, कि विधानसभा अध्यक्ष ने पुल के बारे में निश्चित रूप से पहले कहा होगा, लेकिन यह मेरी जानकारी में नहीं है।