देवभूमि उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध चार धामों के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आरंभ हो गईं है। इसी क्रम में बुधवार (26 अक्तूबर 2022) को गंगा माँ के जयकारों के बीच गंगोत्री धाम के कपाट शरदकाल के लिए बंद कर दिए गए। वहीं जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह की दीवारें स्वर्णमंडित की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्य केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह की दीवारें को 550 सोने की परतों से भव्य रूप दिया गया है। स्वर्णमंडित कार्य के दौरान खासतौर से विशेष सावधानी रखी जा रही है। इस दौरान आईआईटी रुड़की, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की और एएसआई की 6 सदस्यीय दल ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण भी किया है।
Uttarakhand | Walls & ceiling of Kedarnath Dham sanctum adorned in 550 layers of gold by 19 artisans in 3 days
A 6-member team from IIT Roorkee, Central Building Research Institute, Roorkee & ASI inspected the Dham: Shri Badarinath Kedarnath Temple Committee chief Ajendra Ajay pic.twitter.com/G3s6m1VXBt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 26, 2022
श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर समिति के प्रमुख अजेंद्र अजय ने मीडिया को जानकारी दी, कि केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारों और छत को तीन दिन में 19 कारीगरों द्वारा 550 परतों में भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने बताया, कि केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार को वैदिक परम्परा और पूजा अर्चना के साथ बंद होने जा रहे है। शीतकाल में भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में की जाएगी।