उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है, मौसम विभाग ने 8 सितंबर से 11 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चंपावत और नैनीताल में खराब मौसम के मद्देनजर नागरिको को सावधान रहने की सलाह दी है। इन सभी जिलों में 11 सितंबर तक बिजली चमकने और तेज बारिश की आशंका है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 09.09.2023 pic.twitter.com/uKqo9l4hus
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 9, 2023
उल्लेखनीय है, कि राज्य में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने के चलते पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ सकती हैं। मौसम विभाग ने यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधान रहने की अपील की है। हालांकि मूसलाधार बारिश होने की संभावना कम ही है। दरअसल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में चक्रवाती प्रवाह सक्रिय होने लगा है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की ओर से निम्न दबाव क्षेत्र भी हिमालयी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के अधिकत्तर क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।