उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज शुष्क हो गया है। राज्य के अधिकतर मैदानी इलाको में सूरज की तपिश से गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिल रही है। हालाँकि राज्य के मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह द्वारा मीडिया को जानकारी दी है, कि पर्वतीय इलाकों में आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार बने हुए है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में तापमान के ग्राफ में बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में बुधवार से लेकर आगामी तीन दिनों तक आसमान साफ बने रहने की संभावना है और अधिकतर इलाकों में चटक धूप खिल सकती है।
Forecast and warning for Uttarakhand issued on 07-06-2023 pic.twitter.com/aO3g5mTo0X
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 7, 2023
उल्लेखनीय है, कि बीते कुछ दिनों से राज्य में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। कहीं चटक धूप और कहीं बादलों के जमघट के बीच बारिश की बौछारें भी पड़ रही है। बीते सोमवार को देहरादून समेत आस-पास के इलाकों में अंधड़ के साथ बौछारें पड़ी थी। जिससे रात को हुई झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से राहत महसूस की गई। हालाँकि अगले दिन मंगलवार को चटख धूप खिलने से दिन के तापमान में तपिश बढ़ गई थी।
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून से ताजा पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के कारण मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाओं के बीच बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में गरज और चमक के बौछारें पड़ सकती है। देहरादून में बुधवार को चटख धूप खिली रही और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा।