मंगलवार के दिन राजधानी देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में मुख्यमंत्री – इलेवन और भाजयुमो – इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में मुख्यमंत्री-इलेवन ने चार रन से जीत दर्ज की।
खबरों के अनुसार, उत्तराखंड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री – इलेवन की टीम ने सात ओवर के मैच में दो विकेट खोकर 49 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच में सीएम धामी ने नाबाद 14 रन की पारी खेली। इसके जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भाजयुमो की टीम ने राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की कप्तानी में निर्धारित सात ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बनाए।
मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन के अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि हमारा उद्देश्य देवभूमि उत्तराखंड का निरन्तर विकास करना एवं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति का निर्माण किया गया। नई खेल नीति के द्वारा खिलाड़ियों को प्रत्येक सुविधा देने का प्रयास किया गया है।
आज देहरादून में मुख्यमंत्री- XI एवं भाजयुमो – XI के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला। इस दौरान रणजी एवं भारतीय टीम में खेलने वाले उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।@BJYM@Tejasvi_Surya pic.twitter.com/IPSbLSBZbf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 21, 2021
मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, सहदेव पुंडीर, देशराज कर्णवाल, भजपायुमो के पदाधिकारी समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।