देवभूमि उत्तराखंड के मूल निवासी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के सैंण गांव के मूल निवासी है। इसके साथ ही उनकी दिवंगत पत्नी उत्तरकाशी जिले से है। हेलीकॉप्टर हादसे में देवभूमि के बेटे की मौत की सूचना आने के बाद पूरे राज्य शोक की लहर व्याप्त है।
जानकारी के लिए बता दें, तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर के जंगलो में बुधवार दोपहर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी फाइव हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियो का इस हादसे में निधन हो गया है।
बुधवार की शाम करीब छह बजकर तीन मिनट पर जैसे ही वायुसेना ने अपने ट्विटर सन्देश में इस बात की सूचना दी, कि हेलीकाप्टर हादसे में वर्तमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई है, तो इस खबर के बाद हर देशवासी स्तब्ध रह गया।
दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जरनल बिपिन रावत अपने परिवार की सैन्य परंपरा का निर्वाह करने वाले तीसरी पीढ़ी से थे, जिन्होंने सेना में जाकर राष्ट्र की सेवा की और देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने। इनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
दिवंगत जनरल रावत ने 11वीं गोरखा राइफल की पांचवीं बटालियन से 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल, शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से शिक्षा ग्रहण की थी। आईएमए में उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्वोर्ड ऑफ ऑनर सम्मान से भी नवाजा गया था।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जरनल बिपिन रावत की बुधवार शाम को निधन की पुष्टि के बाद पूरे राज्य में सन्नाटा पसर गया। वहीं उनके पौड़ी जनपद स्थित पैतृक गांव सैंण में भी गहरा दुःख व्याप्त हो गया।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जरनल बिपिन रावत के निधन की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल सहित अन्य लोगों ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने अपने शोक सन्देश में कहा, कि उनका निधन राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है, इसके अलावा सीएम धामी ने दिवंगत के परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की।
मैं ईश्वर से दोनों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं और सभी शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
ॐ शांति… ॐशांति… ॐ शांति
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 8, 2021
प्रदेश सरकार ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। राजकीय शोक नौ दिसंबर से ग्यारह दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य में सरकारी स्तर पर मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज भी आधे झुके रहेंगे।
देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है। उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।#CDSBipinRawat #CDSRawat #CDS_Bipin_Rawat pic.twitter.com/gZrHgvHTZD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 8, 2021