उत्तराखंड में पिछले हफ्ते के शुक्रवार से जारी वर्षा का दौर सोमवार को थम गया है और प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चटक धूप खिली हुई है। हालाँकि, पर्वतीय इलाको के आसमान में आंशिक बादल मंडरा रहे है। वहीं बीते कई दिनों से हो रही वर्षा और बर्फबारी के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज्य के करीब 70 से अधिक गाँवो में बिजली पानी का संकट बना हुआ है और कई संपर्क मार्ग बर्फ के कारण अवरुद्ध है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के साथ ही चटक धूप खिलने के आसार है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी की संभावना है। इसके चलते सुबह और शाम ठंड में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Forecast and Warning for Uttarakhand dated 04-03-2024 pic.twitter.com/RIerxF4VgY
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) March 4, 2024
वहीं मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही आसमान साफ रहा और दिनभर चटक धूप खिली रही। हालांकि, शीतलहरों के चलते शाम को ठंडक महसूस की गई। गौरतलब है, कि बीते सोमवार को भी केदारनाथ में हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहा, जबकि गंगोत्री राजमार्ग दस दिनों के बाद बीआरओ की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बर्फ हटाकर सुचारु किया। प्रदेश के हिमाच्छादित गाँवो में दो दिन से बिजली गायब है। इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित है। कई गांव का संपर्क मुख्य बाजारों से कटा हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। वहीं चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फ़बारी की संभावना है। इसके चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार है।