कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार जल्द ही दूसरे प्रदेशो से आने वाले लोगों का कोविड परिक्षण कराने जा रही है। इसके अलावा सरकार ने टेस्टिंग की क्षमता को भी दो गुना बढ़ाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है, कि भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते दिल्ली-उत्तर प्रदेश सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से भारी तादात में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे है।
अगले माह आरंभ होने वाली चारधाम यात्रा और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले आगामी दिनों में बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। सरकार प्रदेश के बॉर्डर पर ही पर्यटकों और यात्रियों की कोविड जांच जल्द शुरू कर सकती है। मुख्यमंत्री धामी ने कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के मद्देनजर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, कि यह सुनिश्चित किया जाए, कि कोरोना की संभावित चौथी लहर के मद्देनजर अस्पतालों में उचित व्यवस्थाएं की जाए। अभी से इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए, कि स्वास्थ्य कर्मियों की कोई कमी ना हो। सीएम धामी ने 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने व जन जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश भी दिए है।
हमारी सरकार प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पूरी तरह तैयार है।
प्रदेश में कोविड वैक्सीन की पहली डोज शत् प्रतिशत लगाने के बाद दूसरी एवं बूस्टर डोज के वैक्सीनेशन का कार्य भी बहुत तेजी से संपन्न किया जा रहा है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 27, 2022
वहीं बुधवार (27 अप्रैल 2022) को राज्य में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए। राज्य में सबसे अधिक मामले देहरादून (13) में सामने आये है, जबकि हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में एक-एक मामले दर्ज किये गए। मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजो के स्वस्थ होने की सूचना है। वहीं अब प्रदेश में कोरोना के 87 सक्रिय केस है, मंलवार को 21252 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।