उत्तराखंड पुलिस ने हरियाणा के हामिद गैंग के सरगना समेत तीन आरोपितों को हर्रावाला में गैस कटर से एटीएम काटकर लाखों रुपये की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में एक महिला भी शामिल थी। वहीं, महिला के पति समेत दो आरोपी फरार चल रहे है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपये और गैस कटर बरामद हुआ है। गैंग का सरगना हामिद पहले भी एटीएम कटाने और पुलिस पर गोली चलाने के आरोप में जेल जा चुका है।
बता दें, बीती 26 जून की रात हरिद्वार रोड स्थित मियांवाला फ्लाईओवर की सर्विस लेन के किनारे स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर लगभग 12 लाख रुपये चोरी किए गए थे। अगले दिन फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर सिस्टम प्रा.लि. के मैनेजर गौरव कुमार ने डोईवाला कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
देहरादून, डोईवाला के पास ATM को गैस कटर से काटने वाले अन्तर्राज्यीय हामिद गैंग के सदस्यों हामिद, अनीश व नजमा को ₹ 4 लाख नगदी, गैस कटर के साथ @DehradunPolice ने मेवात, हरियाणा गिरफ्तार किया।#UttarakhandPolice#UKPoliceFightsCrime #ApraadhParPrahaar pic.twitter.com/6kWXlEky5l
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 2, 2023
पुलिस ने जब एटीएम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तो पता चला कि आरोपियों ने इन पर काला स्प्रे छिड़क दिया था। इससे वारदात की रिकॉर्डिग नहीं हो पाई। हालांकि, एटीएम में ही सामने की ओर लगे छोटे कैमरे में सारी घटना रिकॉर्ड हो गई। बीते रविवार पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी ने मीडिया को बताया, कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया, 26 जून की रात मियांवाला (हर्रावाला) फ्लाईओवर की सर्विस लेन के किनारे स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर रुपये चोरी किए गए थे। जांच के दौरान आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए एटीएम के बाहर लगे कैमरे पर काला रंग डाल दिया था, लेकिन तब तक उसमे उनकी कार का नम्बर रिकॉर्ड हो चुका था। हालांकि शातिरों ने दिल्ली पुलिस के यातायात कर्मी के नाम पर दर्ज वाहन की फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी।
जिसे आरोपितों ने मेरठ स्थित टोल प्लाजा से गुजरने के बाद बदल दिया था। इसके चलते पुलिस उन्हें मेरठ तक ही ट्रैक कर सकी। ऐसे में पुलिस ने एटीएम काटकर नकदी चोरी करने वाले गैंग के बारे में जानकारी जुटाई। इसी बीच पुलिस को पता चला, कि हरियाणा के मेवात के कुछ लोग इन दिनों एटीएम काटकर चोरी कर रहे है। करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस आरोपियों के पीछे हरियाणा के नूह जिले के मेवात तक पहुंच गई।
इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर शातिरों के घरों पर छापा मारा। दबिश के दौरान एक महिला के यहां से चार लाख रुपये, गैस कटर और सिलिंडर बरामद हुए। महिला ने अपना नाम नजमा बताया। उससे पूछताछ के आधार पर दो अन्य आरोपियों हामिद निवासी शिकारपुर तावड़ू, नूह, हरियाणा और उसी के गांव के अनीश को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, घटना में शामिल नजमा का पति सद्दाम और तस्लीम नाम के आरोपी फरार हो गए।
एसएसपी ने पत्रकारों को बताया, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर डोईवाला राजेश साह की टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया, उनके पास ईद-उल-अजहा मनाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने एटीएम काटकर चोरी की योजना बनाई।
आरोपित 26 जून की सुबह कार से देहरादून आए। वारदात से पहले वह ऋषिकेश और मुनि की रेती की तरफ भी गए, लेकिन वहां कुछ एटीएम बंद मिले तो कुछ में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। ऐसे में उन्होंने फ्लाईओवर की सर्विस लेन पर स्थित एटीएम को चुना जहां रात में ट्रैफिक नहीं आता है। वारदात को अंजाम देने के लिए तीन लोग एटीएम के अंदर घुसे और दो को बाहर निगरानी के लिए रखा गया।
एसएसपी ने बताया, पुलिस की टीम मेवात में 29 जून को ही पहुंच गई थी, लेकिन इलाके में ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा था। वहां कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती थी। ऐसे में टीम ने इंतजार किया और त्योहार खत्म होते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। बता दें, कि मेवात में कई बार पुलिस टीम पर हमले की खबरें भी सामने आई है। वर्ष 2018 में देहरादून एसओजी की टीम पर भी इसी इलाके में हमला किया गया था।