उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भयावह रूप धारण कर चुकी है और अब ये आग स्थानीय लोगों के घरों और आंगन तक पहुँच गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़के जंगल में आग लगाने की बात कर रहे हैं। इन असामजिक तत्वों ने इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने के साथ ही भय फैलाने का प्रयास किया है।
वीडियो में एक लड़का कह रहा है, “देखिए फाइनली गाइज, हम लोग आग लगाने का काम कर रहे हैं। आग लगाना और आग से खेलना ही हमारा काम है। हम जब-तब आग से खेलते रहते हैं। आज हम लोग यही काम करने यहाँ आए हैं। हम यहाँ पहाड़ को जलाकर भस्म कर देंगे। नीचे गिरे पत्तों को भी जलाकर राख कर देंगे।”
Urge forest departments & police in all states to fact check & identify these 2 taking pride in setting fire to forests. Also, need to know if this is recent or fm before. If anyone has any ideas on who these crude & insensitive people are, do share @CentralIfs
Source: WhatsApp pic.twitter.com/gsS14rquyE
— Anoop Nautiyal (@Anoopnautiyal1) May 2, 2024
उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, कि सोशल मीडिया पर वनाग्नि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई वीडियो का संज्ञान लेते हुए चमोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांंच में वीडियो पांडवाखाल, गैरसैंण चमोली का होना पाया गया है।
सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा वनाग्नि को बढ़ावा देने संबंधी वायरल वीडियो, जांच में पांडवाखाल (गैरसैंण) को होना पाया गया। जिस संबंध में बिहार निवासी तीनों युवकों बृजेश कुमार, सलमान और शुखलाल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/DYPGqgnZvT
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 4, 2024
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक वनाग्नि को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो का चमोली पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल की, जिसमें वीडियो चमोली का होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बृजेश कुमार, सलमान व शुखलाल को गिरफ्तार कर धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त तीनो आरोपित युवक बिहार के रहने वाले है, तीनों युवकों को थाना गैरसैंण लाया गया है। पूछताछ में युवकों ने बताया, कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया था। वहीं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने वनों को आग से बचाने की अपील करते हुए कहा है, कि घटना वाले क्षेत्रों में आग बुझाने की सबसे पहले जिम्मेदारी स्थानीय निवासियों की है। आग लगने पर वन विभाग व फायर सर्विस को तत्काल सूचित करें।