सोशल मीडिया में वायरल और फेमस होने की हसरत में पुलिस की वर्दी का गलत प्रयोग व अनुचित कंटेंट के साथ वीडियो पोस्ट करना एक महिला को भारी पड़ गया। दरअसल, नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पुलिस की यूनिफॉर्म मंगवाई और उसे पहनकर आपत्तिजनक वीडियो बनाये और अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर एक महिला सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए अश्लील रील बनाने लगी। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी मीणा ने तत्काल एक्शन लेते हुए महिला पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार, महिला ने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर यूट्यूब पर अश्लील शब्दों के साथ वीडियो बनाकर अपलोड किये थे।
एसएसपी के निर्देशानुसार, थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी द्वारा आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से महिला की सभी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो डिलीट करवाए गए हैं। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया, कि उसने यह वर्दी अमेजन ई-कॉमर्स वेबसाइट से मंगवाई थी और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लालच में ऐसी वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया, कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए गलत कंटेंट और अनुचित तरीकों का सहारा लेने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल पूरी तरह सतर्क है और ऐसी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नागरिकों से अपील की है, कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो, जिससे पुलिस विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। अन्यथा ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।