टिहरी जिले के नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव के निकट कार बैक करते समय 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव निवासी गबर सिंह शुक्रवार (26 मई 2023) को अपनी बहु के मायके राजगांव किसी रिश्तेदार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। कार में उनके साथ पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य सवार थे।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग चार बजे गब्बर सिंह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर लौट रहे थे। सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी गबर सिंह चार दिन पहले ही पत्नी के साथ अपने गांव होल्टा आए थे। सेंदुल-पटुड गांव-राजगांव मोटर मार्ग पर कार बैक करते समय अनियंत्रित होकार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई।
Tehri Garhwal, Uttarakhand | One man and four women died after a car fell into the gorge. Police team on the spot. Rescue & search operations underway: District Disaster Management Officer, Tehri Garhwal pic.twitter.com/1w5a1bJmsT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 26, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय ग्रामीण खाई में उतर गए और एसडीआरएफ व पुलिस की सहायता से शवों को खाई से बाहर निकाला। तहसीलदार एसपी ममगांई ने मीडिया को जानकारी दी, कि दुर्घटना में गबर सिंह (63). उनकी पत्नी बबली देवी (59), तुलसी देवी (65) पत्नी भगवान सिंह, सोना देवी (55) पत्नी सरोप सिंह और उर्मिला देवी (50) पत्नी राय सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।