अंकिता भंडारी मर्डर केस के तीन आरोपियों में से दो ने नार्को टेस्ट कराने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, जबकि तीसरे आरोपित ने कोर्ट से इस मामले में दस दिन का वक्त मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट तीनों आरोपितों का संयुक्त रूप से होना है, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसआईटी प्रभारी द्वारा आरोपितों का नार्को और पॉलीग्राफ परिक्षण कराने के लिए बीते शुक्रवार को कोटद्वार में न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना पांडेय की अदालत के समक्ष प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया था।
Uttarakhand | SIT almost completed probe. We'll file chargesheet this week. We've applied for NARCO test of the 3 accused, we'll do it if court permits: P Renuka, SIT Incharge, on SIT filing plea in court seeking permission to conduct NARCO test in Ankita Bhandari murder case pic.twitter.com/TQrThp7xlc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 12, 2022
अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत और एपीओ गोविंद सिंह नेगी ने मीडिया को जानकारी दी, कि शुक्रवार को दाखिल प्रार्थनापत्र पर अदालत ने पौड़ी जेल अधीक्षक के माध्यम से तीनों आरोपितों पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित को नोटिस दिए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (12 दिसंबर 2022) को मामले में मुख्य आरोपित पुलकित और सौरभ ने अदालत में अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन तीसरे आरोपित अंकित ने कोर्ट से दस दिन का और वक्त समय मांगा है। बता दें, अंकिता के परिजनों की ओर से भी आरोपितों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की गई थी। नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट से पुलिस को भी कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।